4.10 ग्राम स्मैक समेत एक अभियुक्त चढ़ा कोटद्वार पुलिस के हत्थे
कोटद्वार। उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक को स्मैक के साथ कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम की ओर से आज चैकिंग के दौरान काशीरामपुर तल्ला निवासी नशा तस्कर रोहित नेगी पुत्र राजमोहन सिंह नेगी को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें