अंकिता भंडारी के माता-पिता ने दी आत्मदाह की चेतावनी, वीडियो
कोटद्वार। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में दिवंगत अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी ने कोर्ट में चल रहे अंकिता भंडारी हत्याकांड से विशेष लोक अभियोजक को केस न हटाए जाने की सूरत में आत्मदाह की धमकी दी है।
कोर्ट में चल रहे अंकिता भंडारी हत्याकांड की कल यानी शुक्रवार को होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले सोनी भंडारी की चेतावनी से हड़कंप मचा है। मां ने करीब 5:25 मिनट का वीडियो जारी कर गवाहों से 30 जून को कोटद्वार न्यायालय ने आने की अपील की है।
एक में वीडियो में अंकिता भंडारी की माता सोनी देवी ने कोटद्वार न्यायालय में अंकिता भंडारी हत्याकांड केस के विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत को केस से न हटाये जाने पर पति सहित आत्मदाह की चेतावनी दी है। अंकिता की मां ने एसपीओ जितेंद्र रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनका केस कमजोर करने तथा आरोपियों को लाभ पहुंचाए जाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण न्यायिक गलतियां की हैं। अंकिता की मां ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से जितेंद्र रावत को तत्काल इस केस से हटाए जाने की मांग करते हुए जितेंद्र के केस से न हटने तक अंकिता भंडारी हत्याकांड के गवाहों कोर्ट गवाही न दिए जाने की अपील की है।
बता दे कि कोटद्वार कोर्ट में चल रहे इस केस की सुनवाई कल शुक्रवार को है। जिसमें एक महत्त्वपूर्ण गवाह की गवाही होनी है। लेकिन इससे पूर्व ही अंकिता की मां ने विशेष लोक अभियोजक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें केस से अलग न करने की सूरत में पति सहित आत्महत्या की चेतावनी दी है।
अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने सरकार की ओर से पैरवी कर रहे विशेष लोक अभियोजक पर केस को कमजोर करने का आरोप लगाया था। इससे पूर्व अंकिता के पिता ने सरकारी वकील जितेंद्र रावत की मंशा पर सवाल उठाते हुए उन्हें केस से हटाने की मांग कर डीएम को पत्र लिखकर अल्टीमेटम भी दिया था। सरकारी वकील के संबंध में अंकिता की मां का आरोप है कि वह शुरू से ही हमें गुमराह कर रहे हैं। केस से जुड़ी किसी भी जानकारी को सही से नहीं बताना, कोर्ट में जज के हाज़िर न होने के बावजूद गांव से कई किलोमीटर दूर हमें कोर्ट बुलाना जैसी बातें तो शुरुआत से ही थी। लेकिन अब कई गवाहों की बातों को भी गोलमोल घुमाया जा रहा है, जो साफ तौर से अपराधियों को बचाने का तरीका नज़र आता है। जबकि अंकिता के पिता वीरेंद्र का सरकारी वकील पर अपराधियों से मिलीभगत होने का आरोप है। उनके अनुसार “सरकारी वकील बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।
गवाह सीधे-सीधे अंकिता के साथ लगातार हो रहे दुर्व्यवहार की बात कह रहे हैं लेकिन सरकारी वकील इन तथ्यों को कोर्ट के समक्ष नहीं रख रहे हैं। उनका कहना है कि वह आगे अपने हिसाब से इन बातों को उजागर करेंगे, लेकिन गवाहों की आधी-अधूरी बातों से केस कमज़ोर हो रहा है। इसके अलावा वकील का परिवार अंकिता हत्याकांड से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो यू-ट्यूब पर प्रसारित कर रहा है, जो बच्ची की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें