देहरादून पुलिस की मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई के बाद पुलिस और ड्रग विभाग आमने सामने
देहरादून। राजधानी देहरादून में एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों के बाद आज मेडिकल स्टोर्स पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिसमें 60 दुकानों पर बिना फार्मासिस्ट के ही संचालन होता पाया गया, जिन पर पुलिस की ओर से बंद करवाने की कार्यवाही अमल मे लाई गई। अब ड्रग विभाग ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आपत्ति दर्ज की है। देहरादून के ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा के मुताबिक दुकानों का बंद करने का अधिकार पुलिस के पास नहीं है। लिहाजा दुकान बंद होने से यदि दवाओं की आपूर्ति पर कोई असर पड़ता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होगी। कहा कि पहले ही न्यायालय और आलाधिकारियों ने पुलिस को मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई न करने के निर्देश जारी किए हुए हैं, लेकिन बावजूद इसके पुलिस की ओर से कार्रवाई अमल में लाई गई है, जो सही नही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें