पुलिस पेंशनर्स से गर्मजोशी के साथ मिले पुलिस कप्तान, जाना उनका हालचाल
–पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित की गई गोष्ठी
समस्याओं को जानकर निदान के उपाय किए साझा
परेशानी पर समाधान हेतु साझा किए आवश्यक नम्बर
चेतककर्मी हर महीने घर जाकर जानेंगे पुलिस पेंशनरों की कुशलक्षेम
अपने विभागीय रिटायर कर्मचारियों से मिलकर अच्छा लगा, हम कोशिश करेंगे कि समय-समय पर इस प्रकार की मीटिंग्स होती रहें:: एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार। शनिवार को एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस लाइन हरिद्वार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान श्री डोबाल द्वारा गोष्ठी में मौजूद पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मियों की समस्याओं की जानकारी कर उनके वाजिब निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस पेंशनर्स को उनके सम्बन्धित थाने के आवश्यक नम्बर एवं टोल फ्री नम्बर वितरित कर किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर उक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस पेंशनर्स द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को रखने के साथ-साथ निम्नलिखित सुझाव रखे गए जिनमें सकारात्मक रुख अपनाते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा हर प्रकार के सहयोग की बात की गई-
1- थाने में पुलिस पेंशनर्स से सम्बन्धित प्रकरण वरीयता के आधार पर सुने जाएं।
2- निःशुल्क चिकित्सा हेतु गोल्डन कार्ड स्कीम को स्पष्ट रूप दिया जाए।
3- थाना चेतक प्रतिमाह अपने क्षेत्र में निवास कर रहे पुलिस पेंशनर से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर समस्याओं का संज्ञान लें।
4-प्रत्येक माह आयोजित क्राइम मीटिंग में कम से कम एक सदस्य पुलिस पेंशनर का हो ताकि मौके पर ही अपनी समस्या को बताया जा सके।
5- थाना स्तर पर पेंडिंग समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए।
गोष्ठी के दौरान एएसपी संचार विपिन कुमार, सीओ लाइन जूही मनराल, पेंशनर पुलिस जन कल्याण समिति अध्यक्ष प्रेमलाल शाह, सचिव रामेश्वर सिंह रावत, हरिद्वार शाखा संरक्षक जेपी जायल एवं अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें