रिजॉर्ट के पास गंगा नदी में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार। शुक्रवार देर शाम अमात्रा रिजॉर्ट के पास गंगा नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसआई मनोज रावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला। शव की तलाशी लेने पर उसके कपड़ों से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से महिला की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के मुताबिक शव करीब तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें