कोटद्वार की पुलिस फोर्स चुनाव ड्यूटी में बिजी, शहर में दिनभर लगा रहा जाम
-लालबत्ती से तहसील चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी, झुलसाती गर्मी में बढ़ी मुश्किलें
कोटद्वार। नगर की मुख्य सड़कों पर रविवार को जाम से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति यह रही कि नगर में एनएच समेत मुख्य मार्गों पर कई बार जाम लगा, जिसे खुलवाने में इक्का दुक्का पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए।
जाम के चलते मुख्य मार्गों पर वाहन रेंग रेंगकर चलते रहे। सुबह 11:00 बजे एनएच पर लालबत्ती चौराहा से तहसील चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। गर्मी और तेज धूप में जाम में फंसे लोग परेशान रहे।
रविवार सुबह कोटद्वार की सड़कों पर वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। कौड़िया से लेकर तहसील चौराहे तक जाम की स्थिति रही। स्टेशन रोड पर भी जाम लगा। इससे वाहनों के रेंगकर चलने से लोगों को घंटों जाम में परेशान होना पड़ा। सुबह 11 बजे तो एक वक्त ऐसा भी आया कि जाम के चलते लालबत्ती चौराहे से लेकर तहसील चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
आलम यह रहा कि शहर की हर सड़क जाम हो गई। मुख्य सड़कों पर छोटे बड़े वाहन आड़े तिरछे खड़े रहे। जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसएसआई जयपाल सिंह चौहान पुलिस कर्मियों के साथ जाम खुलवाने में जुटे रहे। जाम के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सीओ ट्रैफिक विभव सैनी ने बताया कि पूरा पुलिस फोर्स चुनावी ड्यूटी में पौड़ी गया हुआ है। फोर्स की वापसी शनिवार देर शाम तक हो जाएगी। रविवार से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें