कोटद्वार कोतवाली में कल आयोजित होगा थाना दिवस, एसएसपी सर्वेश पंवार रहेंगे मौजूद

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल की कोटद्वार कोतवाली में कल थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। थाना दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार स्वयं उपस्थित रहेंगे और आम जनता की समस्याएं सुनेंगे।
थाना दिवस की शुरुआत कोतवाली परिसर के मुआयने से की जाएगी। इसके पश्चात एसएसपी सर्वेश पंवार थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों से सीधे रूबरू होंगे। इस दौरान जनसुरक्षा से जुड़े मामलों सहित अन्य शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाएगा।
एसएसपी की ओर से संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
पुलिस प्रशासन का उद्देश्य थाना दिवस के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करना तथा शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। पुलिस ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं व शिकायतों के साथ निर्धारित समय पर थाना दिवस में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

You cannot copy content of this page