पुलिसकर्मी पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें -

कनखल में नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप

खबर डोज, हरिद्वार। कनखल पुलिस ने एक नवविवाहिता की शिकायत पर पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात उसके पति और ससुराल पक्ष के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और अमानवीय व्यवहार किया गया।

लोनी (गाजियाबाद) में तैनात है आरोपी पति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता पल्लवी पुत्री श्रवण दास निवासी कनखल की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में टिकल कुमार निवासी भोपा, मुजफ्फरनगर (वर्तमान में सिपाही, लोनी-गाजियाबाद) के साथ हुई थी। आरोप है कि विवाह के कुछ ही समय बाद पति और ससुरालियों का व्यवहार बदल गया और दहेज की माँग को लेकर उसे शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

क्रेटा कार की कर रहे थे डिमांड
पीड़िता ने बताया कि उसके पिता ने शादी में लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा 6 लाख रुपये का चैक और ढाई लाख रुपये टीका में दिए थे। बावजूद इसके पति टिकल कुमार लगातार क्रेटा कार लाने का दबाव बनाता रहा। आरोप है कि नशे में धुत होकर आरोपी पति उसे मारता-पीटता भी था।

कई बार हुए समझौते, पर उत्पीड़न नहीं रुका
पीड़िता के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कई बार समझौते कराए गए, लेकिन ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला और उत्पीड़न लगातार जारी रहा। अंततः परेशान होकर उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

कनखल पुलिस ने शुरू की जांच
कनखल थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास, जेठ, जेठानी और देवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले में पीड़िता के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

You cannot copy content of this page