हरिद्वार में सड़क हादसों को रोकने को सख्त हुआ प्रशासन, तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर होगी कड़ी कार्रवाई : बोले डीएम

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए विभागों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए और तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाना और बिना हेलमेट वाहन चलाने जैसी गंभीर लापरवाहियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग को सुबह और शाम के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है या यातायात का दबाव ज्यादा होता है, उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। साथ ही ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर उनकी संख्या कम करने पर जोर दिया।

बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि उनके अधीन आने वाली सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़क खराब होने के कारण हादसे होने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए मरम्मत में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को यह भी निर्देश दिया कि पुराना चंडी पुल निर्माण का पूरा कार्य 30 नवंबर 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम की जा सकें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में संचालित सभी ड्राइविंग स्कूलों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे निर्धारित मानकों के अनुरूप ही संचालित हों।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने अवगत कराया कि 01 जनवरी से सितंबर 2025 तक परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने के 9129, ओवरलोडिंग के 2456, ओवरस्पीड के 6618, शराब पीकर वाहन चलाने के 09 चालान किए गए हैं तथा 2968 वाहनों को सीज किया गया है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा बिना हेलमेट 8904, ओवरस्पीड 15037, ओवरलोडिंग 478, शराब पीकर वाहन चलाने पर 1097 चालान तथा नियमों का पालन न करने वाले 7846 वाहनों को सीज किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी डी.पी. सिंह, एआरटीओ नेहा झा, एआरटीओ निखिल शर्मा, एआरटीओ कृष्ण चंद्र पलारिया, लोनिवि अधिशासी अभियंता दीपक कुमार, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page