गंगनहर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी की सर्विस रिवाल्वर से कोटद्वार में चली गोली, पत्नी-भाभी घायल, पुलिसकर्मी सस्पेंड

-पुलिसकर्मी की पत्नी-भाभी हुई थी घायल, विभाग ने शुरू की जांच
कोटद्वार। हरिद्वार जनपद के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी हरेंद्र सिंह की सर्विस रिवाल्वर से फायरिंग की घटना में परिवार की दो महिलाओं के घायल होने के मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है।

हरिद्वार पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। उधर, कोटद्वार भाबर के झंडीचौड़ उत्तरी में जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विभागीय मामला होने के कारण कोटद्वार पुलिस मामले की जांच रिपोर्ट हरिद्वार जिला पुलिस को भेजेगी।
बीते सोमवार को श्रीनगर से एसआई लक्ष्मी सकलानी के नेतृत्व में फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने करीब दो घंटे तक गहन निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए। स्थानीय पुलिस की ओर से रविवार को ही घटनास्थल को सील कर दिया गया था। कोटद्वार पुलिस ने पुलिस कर्मी की सर्विस रिवाल्वर कब्जे में ले ली है। रविवार दिन में हुई इस घटना में पुलिस कर्मी हरेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी और भाभी पुनीता देवी घायल हो गई थी। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हरेंद्र अपने पितरों का श्राद्ध करने घर आया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें