सिपाही ने दुकानदार से लिए ऑनलाइन 37 हजार, वापिस मांगने पर दी धमकी
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में देहरादून में तैनात पुलिस के सिपाही ने दुकानदार से ऑनलाइन 37 हजार रुपये ले लिए। रुपये वापस मांगने पर उसे धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, सद्दाम हुसैन निवासी हेत्तमपुर ने शिकायत देकर बताया कि उसकी दुकान है। बृहस्पतिवार की शाम को उसकी दुकान पर पुलिसकर्मी जोनी सिंह आया। उसने कहा कि उसके एक रिश्तेदार की तबियत खराब है। उसे ऑनलाइन 37 हजार की आवश्यकता है। ऑनलाइन की एवज में वह नगद रुपये देगा।
आरोप है कि दुकानदार ने विश्वास कर ऑनलाइन 37 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद सिपाही से नगद रुपये मांगे तो उसने देने से साफ मना कर दिया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिपाही देहरादून पुलिस लाइन में तैनात है। देहरादून एसएसपी कार्यालय को मामले की रिपोर्ट भेजी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें