हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां शुरू, 12 और 13 अप्रैल को सिद्धबली मंदिर में होगा जन्मोत्सव




कोटद्वार। आज श्री सिद्धबली मंदिर में 12 और 13 अप्रैल को होने वाले हनुमान जन्मोत्सव के अवसर की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। महन्त दिलीप रावत के निर्देशन में मंदिर सजावट का कार्य दिल्ली के सुप्रसिद्ध गुप्ता जी लाइट वाले द्वारा आज प्रातः से शुरू कर दिया गया है।

इस अवसर पर श्री सिद्धबली मंदिर उत्सव समिति के महामंत्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि आगमी 12 अप्रैल को सुबह पिंडी महाभिषेक होगा, उसके उपरांत सुंदरकांड पाठ उसके पश्चात संस्कार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा सुंदर भजन प्रस्तुति एवं हनुमान लीला राम दरबार आदि का मंचन किया जाएगा। 13 अप्रैल को दिल्ली का प्रसिद्ध साधो बैंड ग्रुप जो की दिल्ली रत्न अवार्ड 2024 एवं नेशनल यूथ आइकॉन अवार्ड 2024, के साथ ही भारत सरकार का ब्रांड एंबेसडर भी है के द्वारा बहुत ही मधुर एवं सुंदर भजन प्रस्तुति की जाएगी साथ ही श्री सिद्धबली मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया जाएगा। इस अवसर पर श्री सिद्धबली मंदिर के अध्यक्ष डॉ जेपी ध्यानी की ओर से श्रद्धालुओं से भारी संख्या में बजरंगबली के दर्शन को आने को निमंत्रित भी किया गया।
इस अवसर पर रविन्द्र नेगी, ऋषभ भंडारी, दीपू पोखरियाल, अग्रज जुयाल, सुनील गोयल, शिवप्रसाद पोखरियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष ऐश्वर्या राज गौरव नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें