हाइवे की सर्विस रोड के गड्ढ़े खोल रहे कांवड़ मेले की तैयारियों की पोल
हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश के चलते हाइवे की सर्विस रोड पर गड्ढ़े हो गए हैं। जिससे वाहनों को हिचकोले खाते हुए वहां से गुजरना पड़ रहा है। कांवड़ मेले से पहले सभी विभागीय अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश जारी किए थे, लेकिन उन निर्देश पर कोई अमल नहीं हुआ।
प्रेमनगर आश्रम के निकट बनी हाइवे की सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। इन गड्ढ़ों से कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है, लेकिन एनएचएआई इस कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इस गड्ढ़े को हुए बहुत दिन हो गए है। यहां से वाहन हिचकोले खाते हुए निकल रहे हैं। हरियाणा से हरिद्वार आए कांवडिए राम किशोर ने बताया कि हरिद्वार प्रशासन की ओर से कांवड़ मेले को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई है। सड़कों के गड्ढ़े प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल रहे हैं। एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रदीप गुसाईं ने बताया कि बारिश के चलते गड्ढ़ों को रिपेयर नहीं किया जा रहा है। बारिश के बाद शीघ्र उक्त गड्ढ़ों को भर दिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें