पेपर लीक प्रकरण में जन सुनवाई, जस्टिस यूसी ध्यानी पहुंचे हरिद्वार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। चर्चित पेपर परीक्षा लीक मामले में आज महत्वपूर्ण जन सुनवाई आयोजित की गई। सुनवाई के लिए जस्टिस यूसी ध्यानी सोमवार को हरिद्वार के HRDA सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने अभ्यर्थियों और संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली।

जन सुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में प्रभावित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और भविष्य में निष्पक्ष परीक्षाओं की मांग उठाई।

जस्टिस यूसी ध्यानी ने उपस्थित छात्रों की शिकायतें और सुझाव ध्यानपूर्वक सुने। उन्होंने कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाएं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हैं और इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

बताया जा रहा है कि यह जन सुनवाई आयोग द्वारा गठित जांच प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थियों से सीधे फीडबैक लिया जा रहा है।

जस्टिस ध्यानी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से प्रस्तुत की जाएं।

हरिद्वार में छात्रों की मौजूदगी और माहौल को देखते हुए यह सुनवाई काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि यह पूरे राज्य में युवाओं के बीच न्याय और निष्पक्षता की उम्मीद से जुड़ी है।

You cannot copy content of this page