रानीपुर पुलिस और CIU हरिद्वार की मेहनत लाई रंग, दबोचे दो शातिर चोर
–चोरी की तीन घटनाओं का किया पर्दाफाश, अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की 03 घटनाओं को दिया था अंजाम
–आरोपियों पर खीरी उत्तर प्रदेश में लगभर दर्जन भर मुकदमे है दर्ज
हरिद्वार। 29 अप्रैल को देवेंद्र कुमार सक्सेना निवासी न्यू शिवालिक नगर द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध उनके घर से स्कूटी, आभूषण, मोबाइल व नगदी चोरी संबंधी मुकदमा कोतवाली रानीपुर पर दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को थाना क्षेत्र से 02 अभियुक्तों अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा व पंकज सिंह पुत्र सुरेश सिंह को चोरी के सामान के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी।
अभियुक्तों द्वारा रानीपुर क्षेत्र के अलावा थाना बहादराबाद व थाना सिडकुल में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिनसे थाना बहादराबाद पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 167/23 धारा 457, 380 आईपीसी व सिडकुल पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 275/23 धारा 457, 380 आईपीसी से संबंधित चोरी का सामान बरामद करने में भी सफलता प्राप्त हुई।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- अशोक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा निवासी ग्राम बैदा खेड़ा थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल
2- पंकज सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी सेमर चौराहा जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल निवासी बी ब्लॉक नरेला थाना एनआईए दिल्ली
बरामदगी मुकदमा रानीपुर संबंधी
1- स्कूटी- 01
2- मोबाईल- 01
3- बैग- 02
4- 05 सोने की जौ
5- स्मार्टवाच व चार्जर क्रमशः 05, 05
6- चांदी के आभूषण
7- चांदी के बर्तन
8- ₹7000/-
थाना बहादराबाद हरिद्वार पर दर्ज मुकदमा सम्बन्धित
1- स्कूटी- 01
थाना सिडकुल हरिद्वार पर दर्ज मुकदमा सम्बन्धित
1- लैपटॉप- 01
आपराधिक इतिहास अभियुक्त अशोक शर्मा
1– मु0अ0सं0- 316/2015 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोला जिला खीरी उ0प्र0
2-मु0अ0सं0- 459/2017 धारा 379, 411 भादवि थाना गोला जिला खीरी उ0प्र0
3– मु0अ0सं0- 312/2017 धारा 394, 411 भादवि थाना नीमगांव जिला खीरी उ0प्र0
4– मु0अ0सं0- 316/2017 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नीमगांव जिला खीरी उ0प्र0
5– मु0अ0सं0- 50/2020 धारा 307 भादवि थाना भीरा जिला खीरी उ0प्र0
6– मु0अ0सं0- 51/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीरा जिला खीरा उ0प्र0
7– मु0अ0सं0- 53/2020 धारा 41/202 दं0प्र0सं0 व 413 भादवि थाना भीरा जिला खीरी उ0प्र0
8– मु0अ0सं0- 181/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भीरा जिला खीरी उ0प्र0
9– मु0अ0सं0- 360/19 धारा 392,411,120भी भादवि थाना भीरा जिला खीरी उ0प्र0
10– मु0अ0सं0- 02/2018 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हैदराबाद जिला खीरी उ0प्र0
11– मु0अ0सं0- 202/2020 धारा 323,325,504 भादवि थाना हैदराबाद जिला खीरी उ0प्र0
12– मु0अ0सं0- 17/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ईशानगर जिला खीरी उ0प्र0
2- अभियुक्त पंकज उपरोक्त पर भी लखीमपुर खीरी व दिल्ली मे कई अभियोग पंजीकृत है। आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम रानीपुर
- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 अरविन्द रतूड़ी
का0 दीप गौड, का0 विवेक गुसाई, का0 अजय कुमार, का0 कुंवर सिंह, का0 उदय चौहान
सीआईयू टीम-
प्रभारी रणजीत तोमर
का0 हरवीर, का0 उमेश, का0 नरेन्द्र, का0 त्रिभुवन, का0 वसीम
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें