रानीपुर पुलिस ने 72 घंटे में सुलझाई दीपावली की रात की चोरी, घर का जानकार ही निकला चोर

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। दीपावली की रात जब लोग रोशनी और खुशियों में डूबे थे, उसी दौरान चोरों ने BHEL स्थित एक आवास को निशाना बना डाला। मौके का फायदा उठाते हुए चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और दस्तावेज लेकर फरार हो गया। लेकिन रानीपुर पुलिस ने तेज़ी दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर वारदात का राजफाश कर आरोपी को दबोच लिया।

घटना 20 अक्टूबर 2025 की रात की है। सेक्टर-2, BHEL निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली रानीपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर उनके घर से करीब 6 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी, 5000 रुपये नकद और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में कोतवाली रानीपुर और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने सुरागरसी करते हुए तीन दिनों में ही मामले का खुलासा कर दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सेक्टर-2 BHEL स्थित SBI चौक के पास से संदिग्ध सत्यवीर पुत्र रामअवतार (निवासी स्वाले नगर, बरेली, उम्र 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात, 2000 रुपये नगद और चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया।

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सत्यवीर पहले इसी परिवार के साथ उसी क्वार्टर में रहता था। कुछ समय पहले वह अपने गांव चला गया था, लेकिन बीच-बीच में हरिद्वार आता रहता था। उसने पहले ही घर की चाबियों की डुप्लीकेट बना ली थी और दीपावली पर परिवार के बाहर जाने का फायदा उठाकर घर से चोरी कर ली। चोरी के बाद उसने सामान पास की झाड़ियों में छिपा दिया था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अब धारा 317(2), 331(4) B.N.S. के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया है।

बरामद सामान में शामिल —
सोने की ज्वैलरी (नेकलेस, झुमके, टॉप्स, कड़े, अंगूठी, मंगलसूत्र), चांदी के बर्तन, पायल, बिछुए, सिक्के, नगदी ₹2000, और कुछ सूखे मेवे (काजू, किसमिस, अंजीर) आदि शामिल हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर शान्ति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह पाल, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र चौधरी, विमल नेगी, कांस्टेबल उदय नेगी, संदीप तोमर, सीआईयू प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट और कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।

You cannot copy content of this page