पहलगाम की घटना पर देहरादून में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

देहरादून। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति और पीपीएस( रिटायर्ड) आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने गांधी पार्क देहरादून में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।

गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान मुर्दाबाद भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मृतक आत्माओं की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर शहीद स्मारक पर पहलगाम हमले में मारे गए सैलानियों के प्रति शोक व्यक्त किया।

इस अवसर पर पुष्पक ज्योति (रि.) पुलिस महानिरीक्षक अध्यक्ष, जगदीश चंद्र आर्य सचिव, जगदीश भंडारी अध्यक्ष पीपीएस, बीवीडी जुयाल, डीपी जुयाल, श्रीधर प्रसाद बडोला, एमपी जुयाल, मुकेश पुनेठा, जीवेन्दर सिंह, जवाहर लाल, मंगल सिंह रावत, महेश चन्द्र विंजोला, अशोक कुमार त्यागी, उमेश पालन सिंह रावत, ग्रीश चन्द्र बिल्जवाण, धन सिंह तोमर, गणेश लाल कोहली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें