आईएसबीटी देहरादून में सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से व्यक्ति की मौत, आरटीओ देहरादून की त्वरित कार्रवाई, वाहन जब्त, देखिए वीडियो

खबर डोज, देहरादून। आईएसबीटी देहरादून परिसर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई, जहां ट्रक संख्या UK07 CD 5732 ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि घायल व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही आरटीओ देहरादून की सचल दल टीम ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। उस समय आईएसबीटी में ड्यूटी पर तैनात प्रवर्तन अधिकारी अनुराधा पंत, प्रवर्तन चालक सुशील कुमार, परिवहन आरक्षी रेखा एवं होमगार्ड रवि ने सतर्कता और तत्परता के साथ संबंधित ट्रक को शीघ्र ही पकड़ लिया।
हालांकि वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, लेकिन आरटीओ देहरादून द्वारा वाहन स्वामी को तत्काल मौके पर बुलाकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार चालक की तलाश जारी है तथा मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित की जा रही है।
आरटीओ देहरादून की यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के कड़ाई से पालन और आमजन की सुरक्षा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







