हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर RPF के सिपाही ने रेलवे ट्रैक पर दे दी जान

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात सिपाही ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है प्लेटफार्म नंबर वन पर ट्रेन जब गुजरी तो सिपाही का शव देख लोगों में चीख पुकार मच गई। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सिपाही की पहचान अरविंद तोमर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। जो रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में तैनात था। और एक माह पहले ही हरिद्वार में उसकी पोस्टिंग हुई थी अरविंद तोमर की पत्नी भी आरपीएफ में है और रुड़की में तैनात है। फिलहाल सभी हैरान है और पुलिस कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

ट्रेन से कटकर गर्दन धड़ से अलग होने पर यात्रियों की सांसें अटक गई। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक आरपीएफ सिपाही अरविंद तोमर की तैनाती एक माह पूर्व ही वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार हुई थी। अरविंद की पत्नी भी रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं।
आरपीएफ व जीआरपी आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page