उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में शुरू हुआ संस्कृत संभाषण शिविर
कोटद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय एवं संस्कृत भारती उत्तरांचल के तत्वावधान में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ विभागाध्यक्ष डॉ.अरविंद नारायण मिश्र डाॅ. सुमन प्रसाद भट्ट एवं डाॅ बिंदुमती द्विवेदी द्वारा दीपप्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर डॉ सुमन प्रसाद भट्ट ने सम्बोधित करते हुए कहा संस्कृत हमारी व्यावहारिक एवं मातृभाषा है। विभागाध्यक्ष डाॅ अरविंद नारायण मिश्र ने संस्कृत भाषा की महत्ता बतलाते हुए संस्कृत सीखने हेतु छात्रों को प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन नवीन कांडपाल द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉ . बिन्दुमती द्विवेदी, कमल गहतोडी़, ब्रजेश जोशी एवं अन्य छात्राध्यापक छात्राध्यापिकाऐं मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें