पूजा-पाठ के नाम पर लाखों की ठगी का सतपुली पुलिस ने किया खुलासा, ठग मुजफ़्फरनगर से गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, सतपुली। पूजा-पाठ के नाम पर बुजुर्गों को फोन पर फोन कॉल कर धोखा देने वाले एक ठग को सतपुली पुलिस ने मुजफ़्फरनगर से दबोच लिया है। आरोप है कि आरोपी फैशन बाबा बनकर लोगों को पूजा-पाठ कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठता था।

सतपुली थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि मामला 19 सितंबर 2025 का है, जब सतपुली निवासी राकेश चन्द्र बलोधी ने थाना सतपुली में शिकायत दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी माता को फोन कर पूजा-पाठ और अनुष्ठान कराने का झांसा दिया और 5 लाख 58 हजार रुपये ऑनलाइन ठग लिए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने साइबर और आर्थिक धोखाधड़ी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने ठगी के आरोपी 32 वर्षीय मोसीन मलिक निवासी ग्राम चोरावाला थाना ककरोली जनपद मुज़फ़्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सतपुली पुलिस ने सशक्त जांच और त्वरित गिरफ्तारी से यह साबित कर दिया है कि धार्मिक विश्वासों का फायदा उठाकर धोखाधड़ी करने वालों के लिए कहीं भी पनाह नहीं है।

पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सोहन लाल, हेड कांस्टेबल हेमन्त कुमार, कांस्टेबल सुरेश शाह, कांस्टेबल गम्भीर सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page