हरिद्वार में फाइनेंस कारोबारी पर फायरिंग, सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत, सीसीटीवी फुटेज वायरल

खबर डोज, हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के भगवानपुर कस्बे में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बेखौफ बदमाशों ने खुले बाजार में एक फाइनेंस कारोबारी को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गनीमत रही कि निशाना चूक गया और कारोबारी की जान बच गई, लेकिन फायरिंग की चपेट में आकर पास खड़ा एक राहगीर घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावर अचानक मौके पर पहुंचे और फाइनेंस कारोबारी आदी राणा पर तमंचा तानकर फायर कर दिया। गोली सीधे लक्ष्य पर न लगते हुए इधर-उधर बिखर गई, जिससे पास खड़े एक राहगीर को भूरे छर्रे लग गए। घायल के कमर के पास गोली के टुकड़े लगने की बात सामने आई है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
वारदात के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए और पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
पीड़ित कारोबारी आदी राणा ने घटना के पीछे रुहालकी और प्रताप कॉलोनी के कुछ युवकों पर शक जताया है। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
दिनदहाड़े सरेआम हुई इस फायरिंग की घटना ने भगवानपुर थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







