केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच सुमननगर में सनसनीखेज लूट, चाक-चौबंद सुरक्षा के दावों पर उठे सवाल, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे को लेकर जहां जिला पुलिस द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दावे किए जा रहे थे, वहीं रानीपुर क्षेत्र के सुमननगर में हुई एक सनसनीखेज लूट की वारदात ने पुलिस की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर हथियारों के बल पर पूरे परिवार को बंधक बना लिया और लाखों की नकदी व जेवरात लूटकर फरार हो गए।


जानकारी के अनुसार, सुमननगर निवासी अनिल कुमार के घर देर रात छत के रास्ते तीन बदमाश दाखिल हुए। बदमाश हथियारों से लैस थे। उन्होंने तमंचा और चाकू दिखाकर घर के सदस्यों को आतंकित किया और अलमारियों में रखे कीमती सामान को समेट लिया। पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाश करीब 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और लगभग 88 हजार रुपये की नकदी लूटकर ले गए।


पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि लूट के दौरान बदमाशों ने विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है और क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा बदमाशों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि गृहमंत्री के दौरे के चलते पूरे जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है और खुद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा लगातार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद वीआईपी मूवमेंट के दौरान इस तरह की बड़ी लूट की वारदात सामने आना पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा इंतजामों पर सवालिया निशान लगा रहा है।
स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब गृहमंत्री के दौरे के समय भी अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं, तो आम दिनों में सुरक्षा व्यवस्था का क्या हाल होगा। उधर, चौकी प्रभारी सुमननगर अर्जुन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page