शर्मनाक: मंगलौर में ‘कलयुगी’ मास्टर गिरफ्तार, 7 साल की छात्रा से छेड़खानी और धमकी देने का आरोप, देखिए वीडियो

हरिद्वार। मंगलौर क्षेत्र में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक स्कूल मास्टर को अपनी ही 7 वर्षीय छात्रा से अश्लील हरकत कर छेड़खानी करने और विरोध करने पर बच्ची के माता-पिता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली मंगलौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी सात साल की बेटी के साथ उसके स्कूल के मास्टर ने आपत्तिजनक और अश्लील हरकतें की। जब बच्ची ने यह बात अपने घर पर बताई, तो आरोपी मास्टर ने उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी।
पोक्सो अधिनियम में केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए, कोतवाली मंगलौर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी मास्टर के खिलाफ पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया। शिकायत मिलने के तुरंत बाद, कोतवाली पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी मास्टर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान इसरान मास्टर पुत्र मुस्तकीम, निवासी भगवानपुर चन्दनपुर, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रीति तोमर, कांस्टेबल रविन्द्र खत्री और कांस्टेबल मनीष शामिल रहे। पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले की गहनता से जाँच की जा रही है। यह घटना शिक्षा के मंदिर में हुई है, जिसने पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें