मोबाइल स्नैचर गैंग को सिडकुल पुलिस ने सिखाया सबक, दो दबोचे, इन महंगे ब्रांडों के बरामद किए मोबाइल

हरिद्वार। राह चलते राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले मोबाइल स्नैचर गैंग को सदस्यों को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को गैंग से एप्पल, सैमसंग जैसे महंगें ब्रांडों के आधा दर्जन मोबाइल मिले हैं।
सिडकुल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि स्थानीय निवासी सत्यपाल की ओर से तहरीर दी गई। सत्यपाल ने बताया कि बीती 14 जुलाई को मेट्रो अस्पताल सिडकुल के निकट से अज्ञात बाइक सवार दो बदमाश उनका फोन छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने सत्यपाल की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। बीते रोज आईएमसी चौक से नवोदय नगर की ओर रही एक बाइक पर दो संदिग्धों की चेकिंग की गई। शक होने जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनसे 6 मोबाइल फोन मिले।
पुलिस पूछताछ में दोनों संदिग्ध ने यह सभी फोन सिडकुल क्षेत्र से छीने थे। उक्त मोबाइल फोनों के साथ ही वह मोबाइल भी मौजूद मिला, जो मेट्रो अस्पताल के पास से छीना गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम प्रियांशु निवासी हेत्तमपुर और प्रवेश निवासी पदार पदार्था थाना पथरी बताया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों से आधा दर्जन मोबाइल और एक बाइक मिली है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जिला कारागार भेज दिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक संजय चौहान, कांस्टेबल सुनील तोमर, रिपेंद्र कैंतुरा शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें