खतरनाक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया पर फैमस होने का सपना सिडकुल पुलिस ने किया पूरा, वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाह में की जा रही खतरनाक स्टंटबाजी का खामियाजा तीन युवकों को भुगतना पड़ा है। थाना सिडकुल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मॉडिफाइड बाइक सीज कीं और युवकों से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रामधाम कॉलोनी, शिवालिक नगर के कुछ युवक अपनी मोटरसाइकिलों को मॉडिफाई कर खतरनाक स्टंट कर रहे हैं और उनकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों की पहचान की —

  1. अक्षय पाल पुत्र नरेश कुमार (30 वर्ष)
  2. निखिल पाल पुत्र जसवीर पाल (25 वर्ष)
  3. ईशु कश्यप पुत्र मनोज कुमार कश्यप (25 वर्ष)

पुलिस ने उनके पास से दो मोटरसाइकिलें Pulsar NS 400 (UK08BG3006) और Yamaha R15 (UK08AZ0673) सीज की हैं।

जांच में सामने आया कि युवक इंस्टाग्राम पर स्टंट की वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि हासिल करना चाहते थे। पुलिस ने संबंधित सभी वीडियो को हटवाया और युवकों से माफी मंगवाई।

सिडकुल थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ने चेतावनी दी है कि इस तरह की स्टंटबाजी न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। आमजन से अपील की गई है कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें।

You cannot copy content of this page