लघु व्यापार एसोसिएशन ने किया नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का सम्मान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। मंगलवार को लघु व्यापार एसोसिएशन ने नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा और कोषाध्यक्ष काशी राम सैनी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

ललतारो पुल के निकट आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी लगभग दो दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और धर्मेन्द्र चौधरी का मार्ग दर्शन हमेशा मिलता रहता है। कहा कि समाचार प्रकाशन के बाद कई मुद्दों का समाधान हो जाता है। इसलिए आज पत्रकारिता का बहुत महत्व है। कम शब्दों में अपनी पूरी बात को कहना ही पत्रकारिता है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा कि सभी परिवार के लोग हैं, फर्क इतना है कि सबके काम अलग – अलग हैं। कहा कि आज जिस जिस के पास मोबाइल है, वह पत्रकार है। संजय चोपड़ा ने स्ट्रीट वेंडरों की लड़ाई पूरे देश में लड़ी है। जिसका लाभ सभी लघु व्यापारियों को भी मिला है।

इस मौके पर प्रेस क्लब के महासचिव दीपक मिश्रा ने कहा कि जो सहयोग लघु व्यापारी प्रेस क्लब से चाहेंगे उससे अधिक आपका सहयोग होगा। कहा कि यदि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित है, उसे वह शिक्षा देने का कार्य करेंगे। इसके लिए वह सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष काशी राम सैनी ने कहा कि लघु व्यापारियों के मुद्दों को लगातार समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित की जाती है। इस मौके पर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा और कोषाध्यक्ष काशी राम सैनी को गो माता की मूर्ति भी लघु व्यापार एसोसिएशन की ओर से भेंट की गई। इस मौके पर कमल सिंह, तसलीम अहमद, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, विकास सक्सेना, लालचंद गुप्ता, नीतीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page