लघु व्यापारियों ने सिंचाई विभाग का घेराव कर किया जोरदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन की ओर से विकसित किए गए ललतारो पुल मार्ग के प्रथम वेडिंग जोन के लाभार्थियों को उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के विरोध में अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में उत्तराखंड सिंचाई विभाग का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन कर वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को दिए जा रहे नोटिस को निरस्त किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया लघु व्यापारियों ने घेराव के दौरान उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम गुप्ता से भेंट वार्ता कर उत्तराखंड शासन नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा अनुबंध शपथ पत्र कारोबारी लाइसेंस परिचय पत्र इत्यादि सभी समस्त दस्तावेज भी प्रेषित किए रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के सिंचाई विभाग उत्तराखंड के कार्यालय के घेराव का समर्थन भारतीय किसान यूनियन सर्वे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने अपने साथियों सहित किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा 25 मई 2016 को उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य के सभी नगर निकायों को आदेशित करते हुए सभी नगर निकायों में फेरी समिति का गठन कर समय-समय पर फेरी समिति की बैठक कर जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग लीड बैंक के मैनेजर पर्यटन विभाग खाद्य सुरक्षा शहरी क्षेत्र के सभी विभागों के साथ रेड़ी पटरी संगठनों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित कर फेरी समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा अभी तीन वेंडिंग जोन विकसित किया जा चुके हैं और अन्य 12 वेडिंग जोन में स्थानीय लघु व्यापारियों को स्थापित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है सिंचाई विभाग उत्तराखंड की सहमति के उपरांत यह प्रथम वेंडिंग जोन ललतारों पुल मार्ग पर स्थापित किया गया है जिसमें वर्ष 2021 से सभी लाभार्थी सरकार के संरक्षण में अपना व्यापार संचालित कर अपने परिवार की जीविका का पालन करते चले आ रहे हैं सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा वेंडिंग जोन के लाभार्थियों को नोटिस दिया जाना अन्याय पूर्ण है उन्होंने कहा शीघ्र ही नोटिस की कार्रवाई निरस्त नहीं की गई तो सिंचाई विभाग उत्तराखंड के कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता ओम गुप्ता ने वेडिंग जोन के लाभार्थी लघु व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा यदि उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा नियम अनुसार यह प्रथम वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने के सभी दस्तावेज का अवलोकन कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सिंचाई विभाग उत्तराखंड के कार्यालय का घेराव करते लघु व्यापारियों में राजकुमार ,कमल सिंह, फूल सिंह, मोहनलाल, जयसिंह बिष्ट ,श्याम कुमार ,सचिन राजपूत ,वीरेंद्र कुमार, श्याम जी ,बालकिशन, चंदन रावत, जय भगवान ,धर्मपाल, नीतीश अग्रवाल, कपिल सिंह ,सोनू ,पूनम माखन ,आशा देवी ,अमन गुप्ता, कामिनी मिश्रा, सीमा ,ईश्वरी देवी, अनीता ,मंजू पाल आदि सहित सैकड़ो लघु व्यापारी शामिल रहे।

You cannot copy content of this page