श्रीनगर में लाखों की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार, रामपुर से लाकर सप्लाई करने का था इरादा

खबर डोज, श्रीनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर जनपद में नशे और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 26 नवंबर 2025 को श्रीनगर पुलिस और सीआईयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में नशा तस्करी का मामला पकड़ा गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम की ओर से थाना क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से 08 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक उत्तर प्रदेश के रामपुर से लाया था और इसे श्रीनगर क्षेत्र में बेचने का इरादा था। बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम सिद्वान्त रावत पुत्र अजीत रावत निवासी ग्राम कोठड़ श्रीनगर बताया है।युवक से मिली 8 ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग ₹2,40,000 आंकी जा रही है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र की जा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस टीम में भावना भट्ट, महिला उपनिरीक्षक, निजाम अली, अपर उपनिरीक्षक मनोज बमसुवाल, हेड कांस्टेबल, मुकेश आर्य, कांस्टेबल, हरीश सिंह, हेड कांस्टेबल, सोयब अहमद कांस्टेबल, अर्जुन कांस्टेबल शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







