कोटद्वार व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को दिलाई स्पीकर खंडूरी और MLA दिलीप रावत ने शपथ, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड से संबद्ध कोटद्वार नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को नजीबाबाद रोड स्थित एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने शपथ ग्रहण करवाई। इस मौके पर लद्दाख में एलसी के पास हुए हादसे में बलिदान देने वाले पाबो ब्लॉक के बलिदानी भूपेंद्र सिंह नेगी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी और लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने कोटद्वार नगर उद्योग व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकरियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने नौजवान पदाधिकरियों को चुना है। इन नौजवान पदाधिकरियों को अपने पुराने व्यापारियों से अनुभव लेना चाहिए।

ताकि व्यापारियों को एकजुट करके अपने आप को सभी व्यापारी मजबूत बना सके। व्यापारी एकजुट होकर कोटद्वार क्षेत्र के विकास को कर सकते हैं। कोटद्वार क्षेत्र के विकास के लिए व्यापारियों को एक प्रस्ताव बनाने की आवश्यकता है। अच्छा प्रस्ताव हुआ तो उस पर कार्य किया जाएगा।

कहा कि व्यापारियों की लंबे समय से चारधाम यात्रा को पौड़ी जिले से शुरू कराने की मांग है, लेकिन पार्किंग और होटलों की सुविधा न होने के चलते यात्रा शुरू नहीं की जा सकती है। यात्रा शुरू करने के लिए पहले पार्किंग और होटल की सुविधा होना अति आवश्यक है।

कहा कि चारधाम यात्रा की शुरुआत करने के लिए जल्द ही कोटद्वार में हेलीपैड बनाया जाएगा, जिससे यूपी के श्रद्धालु कोटद्वार से हेली सेवा के माध्यम से चारधाम यात्रा कर सकेंगे। कोटद्वार में हेलीपैड बनने के बाद यात्रा शुरू करवाने को लेकर एक प्लान तैयार किया जाएगा। जिसमें व्यापारियों को भी सहयोग देना होगा।

लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत ने कहा कि 12 वर्ष के वनवास के बाद व्यापार मंडल का गठन हुआ है अब नए पदाधिकारी व्यापार के क्षेत्र में कोटद्वार को वानप्रस्थ बनाने का प्रयास करेंगे। कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापारियों को एकजुट होना जरूरी है। सनेह से झंडीचौड़ तक के सभी व्यापारियों को एक होना होगा। व्यापारी एकजुट होंगे तो सरकार भी आपकी बात सुनेगी। समारोह में सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया, राकेश गर्ग, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मनोज पांथरी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष आकाश फूल आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page