एसएसपी हरिद्वार की मुहिम, श्यामपुर थाना के चंडीघाट पर हुई चौपाल

हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार को नशा मुक्त करने को लेकर एसएसपी हरिद्वार की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद के थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा जनता को जागरूक हेतु चौकी चंडी घाट क्षेत्रांतर्गत चंडी घाट में चौपाल आयोजित की गई। जिसमें लोगों को नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया, साइबर क्राइम, उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड करने व उसमें निहित अन्य एप जैसे गौरा शक्ति, साइबर शिकायत, सत्यापन, ई एफआईआर एप का इस्तेमाल करने तथा यातायात नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ग्रामसभा के नवयुवकों को नशे से बचाने के लिए युवक मंगल दल और ग्राम सुरक्षा समिति को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने को निर्देशित किया। नशे के विरुद्ध विधिनुरूप दंडिक कार्यवाही, जागरूकता और संवेदीकरण अभियान जारी रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद हरिद्वार में अलर्ट जारी: सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बनाते चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 