कोटद्वार में गाली-गलौज करने वाली पीआरडी महिला जवान पर एसएसपी की सख्त कार्रवाई, देखिए वायरल वीडियो

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में किराया न देने को लेकर तीखी बहस और गाली-गलौज करती दिखाई दे रही महिला पीआरडी जवान के मामले में पुलिस प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।

वीडियो वायरल होने के बाद पौड़ी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित महिला पीआरडी जवान को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने कहा कि पुलिस बल की वर्दी में अनुशासनहीन व्यवहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वीडियो की जांच के दौरान पाया गया कि महिला जवान का व्यवहार पीआरडी नियमों के विपरीत था, जिसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी किसी भी कर्मचारी की ओर से अनुशासनहीनता या सार्वजनिक स्थान पर असामाजिक व्यवहार किए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page