अपशिष्ट संग्रहण एजेंसी पर नगर निगम हरिद्वार की सख्त कार्रवाई, हजारों का चालान, लापरवाही दोहराने पर ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता न करने का कड़ा संदेश देते हुए अपशिष्ट संग्रहण एजेंसी ईकोन वाटरग्रेस के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों द्वारा की गई शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने संबंधित एजेंसी पर ₹10,000 की चालानी कार्रवाई की, साथ ही भविष्य में लापरवाही दोहराए जाने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी भी जारी की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर 2025 को एनएचएआई अधिकारियों ने नगर निगम हरिद्वार को शिकायत दी गई थी कि संबंधित अपशिष्ट संग्रहण एजेंसी ने कचरा परिवहन में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद यह स्पष्ट हुआ कि कचरा वाहनों को बिना ढके ही निस्तारण स्थल तक ले जाया जा रहा था, जो स्वच्छता एवं पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन है।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर नगर निगम हरिद्वार द्वारा एजेंसी ईकोन वाटरग्रेस पर ₹10,000 (दस हजार रुपये) का चालान किया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही पुनः सामने आती है, तो संबंधित कंपनी का अनुबंध समाप्त करते हुए उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व भी संबंधित एजेंसी को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके थे कि सभी अपशिष्ट वाहनों को ढककर ही कचरा निस्तारण स्थल तक पहुंचाया जाए। बावजूद इसके दोबारा नियमों की अनदेखी सामने आने पर यह सख़्त कार्रवाई की गई है।

नगर आयुक्त नंदन सिंह ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। कचरा संग्रहण एवं परिवहन कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अपशिष्ट संग्रहण एजेंसियों को अनुबंध की शर्तों का पूर्ण पालन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नगर निगम हरिद्वार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की शिकायतों पर तत्काल, प्रभावी और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जा सके और नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

You cannot copy content of this page