तहसील कोटद्वार क्षेत्र: पत्नी से विवाद के बाद पिता ने बच्चे को खाई में फेंका, खुद भी कूद गया, दोनों की मौत

कोटद्वार। पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। गुस्से में आए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोद से दुधमुंहे बच्चे को छीनकर खाई में फेंक दिया और खुद भी कूद गया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ललित, निवासी जिला दैलेख (नेपाल) के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी कमला के साथ तहसील कोटद्वार क्षेत्र के डबोली गांव में मजदूरी का कार्य करता था। करीब ढाई महीने पहले दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ था।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर ललित ने यह खौफनाक कदम उठाया। पहले उसने अपने मासूम बच्चे को खाई में फेंका और फिर खुद भी छलांग लगा दी।
घटना के बाद पत्नी कमला ने ग्रामीणों की मदद से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला और ललित को बेसुध हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है और मृतक अक्सर शराब का सेवन करता था। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें