बहादरपुर जट हत्याकांड: मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार, विधायक के कैंप कार्यालय पर फायरिंग प्रकरण में भी शामिल था आरोपी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने जट बहादरपुर गांव के युवक की हत्या में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी जतिन चौधरी को भी दबोचा गया है। आरोपी जतिन चौधरी खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय के बाहर फायरिंग की घटना में भी आरपी है और उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। दो दिन पहले आरोपियों ने इक्कड़ रेलवे फाटक के पास राजन नाम के युवक की हत्या कर दी थी और मृतक के परिजनों ने नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

इसके बाद बहादरपुर जट पथरी निवासी बाबूराम उर्फ अरुण द्वारा थाना पथरी में एक शिकायती प्रार्थनापत्र बाबत हर्ष चौधरी आदि द्वारा शिकायतकर्ता के भाई राजन के साथ गाली गलौज, जाति सूचक शब्द प्रयोग कर जांघ में गोली मारना जिससे राजन की मृत्यु हो जाने के दिया। तहरीर के आधार पर थाना पथरी पर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

दो पक्षों के झड़प में घटी इस घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मातहत संग मौके पर पहुंचे तथा पूरे घटनाक्रम की जानकारी कर आक्रोशित आमजन की अपेक्षाओं के अनुरूप आरोपित को जल्द सलाखों के पीछे भेजने के लिए 10 पुलिस टीमें गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई। संवेदनशीलता को देखते हुए बहादरपुर जट गांव में शांति-व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस की आला अधिकारियों सहित पीएसी एवं स्थानीय पुलिस को नियुक्त किया गया। क्षेत्र में सक्रिय होकर विभिन्न माध्यमों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही पुलिस टीमों द्वारा आरोपित की धरपकड के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी गई तथा दिन रात की अथक मेहनत एवं टीम वर्क के बाद इस घटना में शामिल होने के 06 आरोपित को 02 अवैध तमंचों और कारतूस के साथ दबोचा।

पकड़ में आए आरोपित में से एक जतिन चौधरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने करीब 1 साल पहले उत्तराखंड के लोगों के बारे में भला बुरा कहते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था, जिसके कारण विधायक उमेश कुमार के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। इस रंजिश के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीती 26 फरवरी की सुबह विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश को लेकर लगातार दबिशें दी जा रही है।

पकड़े गए यह आरोपी
1- जतिन चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2- हर्ष मेहता पुत्र मनोज कुमार निवासी बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी भूतनाथ रोड कंकड़बाग पटना बिहार
3- आर्यन तोमर पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम कंकरखेड़ा मेरठ उ.प्र.
4- हर्ष चौधरी पुत्र बबीत चौधरी निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार
5- हर्षित राठी पुत्र मोनू निवासी करहेड़ा थाना भोपा मुजफ्फरनगर
6- बबीत चौधरी पुत्र नत्थू सिंह निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार

You cannot copy content of this page