कोटद्वार के सरकारी अस्पताल का बुरा हाल, बिना डॉक्टरों के रेफर सेंटर बन गया अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल का कोटद्वार बेस अस्पताल खुद बीमार होता चला जा रहा है। डॉक्टरों की कमी के चलते यह अस्पताल मात्र रेफर सेंटर में तब्दील हो चुका है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की दुर्दशा सुधारने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।

राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजकीय बेस अस्पाताल की स्थिति दयनीय बनी हुई है, जो कि पौड़ी गढवाल का एक मात्र बड़ा अस्पताल है। ग्रामीण एवं मैदानी क्षेत्रो की जन‌ता इसी अस्पताल पर निर्भर है, किन्तु राज्य सरकार की उदासीनता के चलते अस्पताल की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते बेस अस्पताल मात्र रेफर सेन्टर बनकर रह गया है। कहा कि बेस असपताल में फिजिशिन डाक्टरों के पांच पद स्वीकृत है, लेकिन यहाँ पर एक मात्र फिजिशिन तैनात है, जो कि घुटनों के आपरेशन के कारण पिछले कई माह से अवकाश पर चल रहे हैं। जिसके कारण जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस मौके पर जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विजय रावत, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, होशियार सिंह, राजीव कपूर, सुदर्शन रावत, हिमांशु बहखंडी, हेमचंद्र पवार, मनीष रावत, अभिषेक अग्रवाल, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

You cannot copy content of this page