बैंककर्मी ही निकला दगाबाज, खाताधारक से पांच लाख की ठगी, कनखल पुलिस ने किया खुलासा

ख़बर शेयर करें -


कूटरचित हस्ताक्षर कर कनखल निवासी व्यक्ति के खाते से उड़ाई थी रकम


-बैंककर्मी ही निकला दगाबाज, साथियों के साथ मिलकर डाला था बैंक खाते में डाका


-पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को दबोचा, कब्जे से चार लाख रूपए बरामद

हरिद्वार। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के खाताधारक के कूटरचित हस्ताक्षर कर कनखल निवासी एक व्यक्ति ने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर पांच लाख रूपये की रकम पर हाथ साफ कर दिया था। गुरूवार को खाताधारक ने कनखल थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों से चार लाख रूपये भी बरामद किए हैं।
शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक घटना 25 अप्रैल की है। इस मामले में शिकायतकर्ता जमालपुर कलॉ कनखल निवासी रतन सिंह ने कनखल थाने में 1 जून को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में रतन सिंह ने बताया कि उनके जगजीतपुर स्थित उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 25अप्रैल को पांच लाख रुपये निकाले हैं। उक्त निकासी के संबंध में शिकायतकर्ता को बैंक में संपर्क करने पर बैंक स्टाफ ने पैसे निकाले जाने का विड्राल फार्म दिखाया गया। उक्त निकासी फार्म पर खाताधारक के हस्ताक्षर की कूटरचना की गई थी। पुलिस ने फर्जी हस्ताक्षर बनाकर बैंक खाते से धोखाधडी कर 5 लाख रुपये गबन करने की शिकायत पर थाना कनखल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। मामले के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने विभिन्न सीसीटीवी कैमरों से ठोस सुरागरसी पतारसी की गई। विवेचना के दौरान बैंक में तैनात सन्नी नामक युवक की संदिग्धता प्रकाश में आई। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सन्नी को शमशान घाटपुल बैरागी से दबोच लिया। इसके बाद घटना में संलिप्त उसके दो अन्य साथियों मोनू और रविन्द्र को देव बिहार जगजीतपुर से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने चार लाख रुपए भी बरामद किये हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि ठगी का तानाबाना बुनकर तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था। रकम मिलने पर सन्नी ने मोनू को दो लाख और रविंद्र को एक लाख रुपए देकर दो लाख अपने पास रखे गए थे। पुलिस ने टीम ने अभियुक्त सन्नी से 1 लाख 47 हजार रुपये, अभियुक्त मोहित शर्मा से 1 लाख 59 हजार रुपये और अभियुक्त रविंद्र से 94 हजार रुपये बरामद किए हैं। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा, उपनिरीक्षक देवेंद्र सिहं तोमर, कमलकांत रतूडी, भजराम चौहान, कांस्टेबल अरविंद नौटियाल, जितेंद्र राणा, सतेंद्र रावत शामिल रहे। 

You cannot copy content of this page