कोटद्वार निवासी अवनीश अग्निहोत्री की मेहनत लाई रंग, स्कूलों को करना होगा पीटीए का गठन, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। स्कूलों में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन के गठन हर हाल में करना होगा। इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। उन्हें तय शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार स्कूलों में एसोसिएशन का गठन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

कोटद्वार के काशीरामपुर मल्ला निवासी अवनीश अग्निहोत्री की अपील पर सुनवाई करते हुए सूचना आयोग ने शिक्षा सचिव और निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र जारी किया था, जिसमें शिक्षा विभाग को स्कूलों में शिक्षक अभिभावक समिति का गठन सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों को शिक्षक अभिभावक संघ गठन की नियमावली से अवगत कराने के आदेश दिए गए थे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती ने सूचना आयोग के पत्र का हवाला देकर सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह सभी स्कूलों में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार करें।

उन्होंने स्कूलों को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा नियमावली-2006 के प्रावधानों के तहत एसोसिएशन के गठन की प्रक्रिया करने के लिए कहा है। डॉ. सती ने कहा कि शैक्षिक कैलेंडर में इसका उल्लेख किया जाता है और स्कूलों को इसके अनुसार ही अनिवार्य रूप से शिक्षक अभिभावक संघ का गठन करना होगा।

You cannot copy content of this page