यूपी में बजरंग दल के नेता मोंटी बजरंगी का मर्डर, लाश को दबाने के लिए कमरे में खोदा था गड्ढा

ख़बर शेयर करें -

बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में बजरंग दल नेता की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घर में ही लाश को दबाने के लिए कमरे में पांच फीट गहरा गड्डा मिला है। पुलिस ने सौतेले भाई को गिरफ्तार किया है। पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जिला बजरंग दल गोरक्षा प्रमुख सतेंद्र उर्फ मोंटी बजरंगी (30) की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव को दबाने के लिए कमरे में पांच फीट गहरा गड्ढा भी मिला है। मृतक के मामा भागेंद्र ने पिता बलराज, सौतेली मां मधुबाला, सौतेले भाई मानव उर्फ बंटू, सौतेली बहन शालू और बहनोई अनुज को नामजद किया है। पुलिस ने बंटू को गिरफ्तार कर लिया है।

किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में सतेंद्र उर्फ मोंटी के घर सोमवार की सुबह दूधिया पहुंचा। जहां मोंटी की सौतेली मां मधुबाला अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली। दूधिया ने घर में झांक कर देखा तो एक कमरे में मोंटी का शव चारपाई पर पड़ा दिखा। रक्त रंजित शव चादर से ढंका था। मृतक के एक पारिवारिक भाई ने गुलदार के हमले से मौत की सूचना लोगों को दी।

You cannot copy content of this page