नजीर पेश कर रही है कोतवाली नगर पुलिस, मृतक को न्याय दिलाने के लिए बनी वादी
–झगड़े में सिर पर पत्थर मारने से हुआ था घायल, डॉक्टर ने किया मृत घोषित
–धारा 304 I.P.C. में मुकदमा दर्ज, पुलिस टीम कर रही आरोपी की तलाश
कानून की नजर में सब बराबर, हम मृतक को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, पुलिस टीम अपना काम कर रही हैं: एसएसपी अजय सिंह
हरिद्वार। 06 अप्रैल को रात्रि सिटी कन्ट्रोल रुम के माध्यम से दो बाबाओ के बीच झगडा होने की सूचना पर नाइट ऑफिसर SI खेमेन्द्र गंगवार चेतक जवानों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो एक फक्कड बाबा घायल अवस्था मे मिला। घायल को 108 द्वारा सिविल अस्तपाल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उक्त शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही शिनाख्त के प्रयास किए गए किन्तु सफलता नही मिली।
पुनः घटनास्थल जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली कि “निश्चित स्थान पर सोने को लेकर हुए झगड़े में” रिक्शा चालक नरेश पुत्र सर्वेश्वर निवासी फुलवारी जिला पटना बिहार ने बाबा के सिर पर पत्थर मारा। जिस कारण पत्थर लगने से गंभीर रुप से जख्मी बाबा की मृत्यु हो गयी।
मामला एसएसपी हरिद्वार के संज्ञान में आने पर मिले दिशा निर्देशों के क्रम के आधार पर प्रभारी चौकी रोडीबेलवाला SI प्रवीन रावत द्वारा आरोपी नरेश के विरुद्ध धारा 304 के तहत अभियोग पंजीकरण कराया गया। पुलिस टीम अब आरोपी रिक्शा चालक की तलाश में सरगर्मी से जुटी हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें