क्रिसमस और न्यू ईयर पर कोटद्वार में चरस बेचने का करना था खेल, ANTF ने किया फेल, लाखों की चरस समेत तीन गिरफ्तार, मुख्य तस्कर की तलाश तेज

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। जनपद पौड़ी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशों के बाद जनपद में लगातार प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 दिसंबर 2025 को कोटद्वार पुलिस, ANTF और CIU की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की।

पुलिस टीम ने मालनपुल कोटद्वार के पास से तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से कुल 495.09 ग्राम चरस मिली है। आरोपियों की पहचान संदीप शर्मा, मृत्युंजय और कमलेश के रूप में हुई है। संदीप शर्मा से 155.75 ग्राम, मृत्युंजय से 108.35 ग्राम और कमलेश से 230.99 ग्राम चरस मिली है। तीनों के खिलाफ कोतवाली में NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर ऊंचे दामों में चरस बेचने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि यह चरस उन्हें सोनू नामक व्यक्ति ने सप्लाई की थी। पुलिस अब मुख्य सप्लायर सोनू की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

गिरफ्तार तस्करों में संदीप शर्मा पुत्र विजय प्रकाश और मृत्युंजय पुत्र कुलदीप सिंह, दोनों निवासी झंडीचौड़ कलालघाटी कोटद्वार हैं। जबकि तीसरा आरोपी कमलेश पुत्र रामू सैनी निवासी ग्राम डकोली थाना उन्नाव, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक ANTF सुरेंद्र राणा, उपनिरीक्षक रणजीत तोमर, उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल, हेड कांस्टेबल देवेंद्र गुसांई, कांस्टेबल रविंद्र भट्ट, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल हरीश, गंभीर सिंह शामिल रहे।

You cannot copy content of this page