देर रात दमकल कर्मियों की त्वरित कार्यवाही से टली बड़ी दुर्घटना

–मोबाइल टावर के मीटर में लगी आग को समय रहते किया काबू
हरिद्वार। बीती रात 9:15 बजे फायर स्टेशन मायापुर को एमडीटी के माध्यम से टिबड़ी सेक्टर 1 में एयरटेल मोबाइल टावर के पैनल के पास बिजली के मीटर में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से तत्काल एक फायर यूनिट घटनास्थल पहुंची तथा लाइनमेैन को बुलाकर विद्युत विद्युत आपूर्ति को बंद कराया गया। तत्पश्चात बालू डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझा कर शांत किया। आग से विद्युत मीटर के अलावा अन्य किसी प्रकार की जनधन की हानि नहीं हुई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें