कुंभ से पहले घोटाला शुरू, एक सप्ताह भी नहीं झेल पाए घाट, देर शाम डेमेज कंट्रोल को धरातल पर उतरी मेला अधिकारी, किया निरीक्षण

हरिद्वार। कुंभ मेले से पहले घोटाला शुरू हो गया है। सिंचाई विभाग उत्तराखंड की ओर से बनाए गए घाट एक सप्ताह भी नहीं झेल पाए। अब देर शाम डेमेज कंट्रोल को लेकर मेला अधिकारी सोनिका धरातल पर उतरी और खराब कार्यों के लिए मेमो जारी कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, ये घाट सिंचाई विभाग उत्तराखंड की ओर से तैयार किए गए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में इनके टूट-फूट और दरारें आने से निर्माण में लापरवाही की आशंका गहराने लगी है।
शनिवार देर शाम मेलाधिकारी सोनिका ने घाटों का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को फटकार लगाई गई और खराब कार्य के लिए मेमो जारी करने के निर्देश दिए गए।
मेलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि “कुंभ मेला कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी या ठेकेदार गुणवत्ता से खिलवाड़ करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
स्थानीय लोगों ने भी सवाल उठाया कि जब कार्यों की गुणवत्ता पर पहले से चर्चा थी, तो निगरानी क्यों नहीं बढ़ाई गई? अब बड़ा सवाल यही है, गुणवत्ता के साथ आखिर किसने खेल किया और क्यों?

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







