कांवड़ से टकराया युवक का पैर, गंगा जल खंडित होने पर कांवड़ियों ने किया हंगामा, युवक की हुई पिटाई
हरिद्वार। गंगा जल लेकर लौट रहे एक कावड़िये की कांवड़ में एक युवक का पैर लगने से हंगामा खड़ा हो गया। कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। मोके पर पहुंची पुलिस ने कावड़ियों को समझबुझाकर मामला शांत किया।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार से देर रात दिल्ली के कावडिए गंगाजल लेकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। क्रिस्टल वर्ल्ड के पास सड़क किनारे आराम करने लगे। तभी वहां से गुजरते समय एक युवक का पैर कांवड़ में लग गया। कावड़ खण्डित होने पर कावडियो ने हंगामा खड़ा कर दिया और युवक के साथ मारपीट करने लगे। हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल चौहान, शांतरशाह पुलिस चौकी प्रभारी हेमन्त भारद्वाज पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे कावड़ियो को समझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने जिस कावड़िए की कावड़ खंडित हुई थी। पुलिस ने उस कावड़िया का गंगाजल हर की पौड़ी से लाया गया। और उसे गंगाजल देकर उसके साथियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने लगे जाम को बमुश्किल खुलवाया। थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि खण्डित करने वाले युवक का नाम सुनील है। वह पतजंलि में काम करता है, उसका पांच सौ रुपये का चालान कर छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें