मंगलौर में मचा हड़कंप, भिखारी महिला के झोले से निकली नोटों की गड्डियां, मिले करीब एक लाख रुपये, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, रुड़की। मंगलौर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दीवार किनारे झोपड़ीनुमा ठिकाने पर रह रही एक भिखारी महिला के झोले से नोटों की गड्डियां मिली हैं। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब झोला खोला तो उसमें से करीब एक लाख रुपये नकद मिले।

जानकारी के अनुसार, यह महिला पिछले कई दिनों से मंगलौर की मुख्य सड़क के पास दीवार किनारे रह रही थी। राहगीर उसे अक्सर भीख मांगते हुए देखते थे। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने महिला की तबीयत खराब देखकर उसकी मदद करने की कोशिश की, तभी उसके झोले में रखे नोटों के बंडल नजर आए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई कि पैसे कहां से आए। फिलहाल पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला कई महीनों से उसी जगह पर रह रही थी और आसपास के दुकानदारों से भीख या बचा हुआ खाना लेती थी। अचानक झोले से इतनी बड़ी रकम मिलना चौंकाने वाला मामला माना जा रहा है।

पुलिस का कहना है कि रुपये की गणना की जा रही है और मामले की जांच हर पहलू से की जाएगी। फिलहाल महिला को सुरक्षा के मद्देनज़र निगरानी में रखा गया है।

You cannot copy content of this page