मोबाइल खोने पर CEIR पोर्टल पर ऐसे दर्ज करें शिकायत, साइबर योद्धा ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, देखिए वीडियो

खबर डोज, कोटद्वार। मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाना अब परेशानी का कारण नहीं रहेगा। भारत सरकार के केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) पोर्टल के माध्यम से नागरिक अब अपने मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं और फोन को तुरंत ब्लॉक करवा सकते हैं।
कोतवाली कोटद्वार की साइबर सेल में तैनात साइबर योद्धा ने लोगों को इस पोर्टल के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी या गुम हो जाए तो वह https://ceir.gov.in वेबसाइट पर जाकर कुछ आसान चरणों में शिकायत दर्ज कर सकता है।
साइबर योद्धा ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के लिए नागरिक को मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, डिवाइस मॉडल, गुम होने की तारीख और पुलिस रिपोर्ट (एफआईआर) की जानकारी पोर्टल पर भरनी होती है। जानकारी सबमिट करने के बाद मोबाइल का नेटवर्क तुरंत ब्लॉक हो जाता है, जिससे उसका दुरुपयोग नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि बाद में मोबाइल मिल जाता है, तो उसी पोर्टल पर जाकर “Unblock Found Mobile” विकल्प चुनकर उसे दोबारा चालू करवाया जा सकता है।
साइबर योद्धा ने आम जनता से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर घबराएँ नहीं, बल्कि तुरंत अपने मोबाइल के IMEI नंबर की सहायता से CEIR पोर्टल पर शिकायत करें और मोबाइल की सुरक्षा सुनिश्चित करें। ने आम जनता से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर घबराएँ नहीं, बल्कि तुरंत अपने मोबाइल के IMEI नंबर की सहायता से CEIR पोर्टल पर शिकायत करें और मोबाइल की सुरक्षा सुनिश्चित करें। आम जनता से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर घबराएँ नहीं, बल्कि तुरंत अपने मोबाइल के IMEI नंबर की सहायता से CEIR पोर्टल पर शिकायत करें और मोबाइल की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







