आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तीन दिवसीय पढ़ाई भी पोषण भी कार्यक्रम में दिया गया प्रशिक्षण




आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण के लिए तीन दिवसीय पढ़ाई भी पोषण भी कार्यक्रम का समापन
हरिद्वार, 11 मार्च। हरिद्वार में आंगनबाड़ी कार्यकताओं के लिए तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यकम का समापन हो गया है। सम्मान कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान की उपनिदेशक वंदना शर्मा एवं हरिद्वार की डीपीओ सुलेखा सहगल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की पढ़ाई के साथ उनके पोषण की जानकारी दी गई।
इस दौरान वंदना शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता निर्माण के लिए पोषण से भी पढ़ाई भी कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधि अंकित की गई है ताकि बच्चों के विकास को बढ़ावा दिया जा सके। बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार ने आधारशिला एवं नवचेतना मॉड्यूल भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों की वृद्धि, निगरानी, पोषण एवं देखभाल के बारे में बताया गया।
हरिद्वार की डीपीओ सुलेखा सहगल ने पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को क्षमता निर्माण के लिए तीन चरण में प्रशिक्षण दिया गया। पहले दिन पहले दिन पढ़ाई, दूसरे दिन पोषण और तीसरे दिन पढ़ाई भी पोषण भी की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप पोषण ट्रैकर के माध्यम से भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हाइटेक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सीडीपीओ सन्दीप कुमार, सुपरवाइजर ऋचा शर्मा, महिमा नटराजन और मनोज कुमार के साथ कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें