बिजनौर के तीन वाहन चोर चढ़े हरिद्वार पुलिस के हत्थे, देखिये वीडियो




हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत 14 अप्रैल को ग्राम जसवावाला कलियर निवासी प्रवेश कुमार द्वारा अपने वाहन महिन्द्रा पिकअप चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17/04/2023 को सुमननगर से आगे गढमीरपुर की तरफ से 03 अभियुक्तों विनय पुत्र दयाराम सिंह, राजा पुत्र चरण सिंह व सुभाष पुत्र भारत को दबोच कर चोरी किये गये वाहन महिन्द्रा पिकअप की बरामदगी की गई।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1– विनय पुत्र दयाराम सिंह निवासी शुगर मिल मुन्ना देवी कॉलोनी थाना धामपुर जिला बिजनौर उम्र 26 वर्ष
2– राजा पुत्र चरण सिंह निवासी खानपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उम्र 22 वर्ष
3– सुभाष पुत्र भारत निवासी खानपुर थाना स्योहारा जिला बिजनौर उम्र 32 वर्ष
बरामदगी
महिन्द्रा पिकअप
पुलिस टीम- रानीपुर
1- व0उ0नि0 नितिन चौहान
2- उ0नि0 मनोज सिरोला
3- हे0का0 पंकज देवली
4- कानि0 रविन्द्र
5- कानि0 दीप गौड
6- का0 विवेक गुसांई
टीम सीआईयू–
1- उ0नि0 रणजीत तोमर
2- का0 त्रिभुवन
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें