युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सिर झुका और सिर कटा भी सकते हैं: बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सिर झुका भी सकते हैं और सिर कटा भी सकते हैं। उन्होंने हाल ही में एक नकल का मामला सामने आने के बाद युवाओं से मुलाकात कर उन्हें आश्वस्त किया कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच की अनुशंसा की जाएगी और उनकी सभी न्यायोचित मांगों को पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी कीमत पर उनके सपनों के साथ खिलवाड़ करने वालों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के अवसर बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं और पिछले 4 वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है और इस कानून के तहत 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी कीमत पर नकल माफियाओं को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में आपदाओं के प्रकोप के बावजूद अब तक लगभग 42 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा पूरी कर सकुशल अपने गंतव्य को लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शीतकालीन यात्रा भी प्रारंभ की है, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक शीत काल में भी प्रदेश के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों का आनंद ले सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड को देश और विश्व का एडवेंचर टूरिज्म हब बनाने के लिए ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए थे और डेढ़ वर्ष के भीतर ही 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिला है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें