कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को रफ्तार, मेलाधिकारी सोनिका ने किया शहर का निरीक्षण, पार्किंग, सौंदर्यीकरण और यातायात को लेकर दिए दिशा-निर्देश
खबर डोज, हरिद्वार। कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। मंगलवार को मेलाधिकारी सोनिका, अपर मेलाधिकारी, नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई खंड, पीडब्ल्यूडी, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने पुल जटवाड़ा से पुराने नीलिपास मार्ग तक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित विभागों को कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

निरीक्षण के दौरान दुर्गा चौक, आर्यनगर चौक, रानीपुर मोड़, शिवमूर्ति चौक और वाल्मीकि चौक के सौंदर्यीकरण तथा यातायात सुधार को प्राथमिकता देते हुए जियोमेट्रिक इम्प्रूवमेंट का कार्य कराने के निर्देश दिए गए। शहर में पार्किंग की समस्या देखते हुए अपर रोड पर पोस्ट ऑफिस के पास दोपहिया वाहनों के लिए मल्टी लेवल पार्किंग विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा मायापुर क्षेत्र में नगर पालिका की भूमि पर नई पार्किंग बनाने के निर्देश भी पीडब्ल्यूडी को दिए गए।

रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के आसपास लगी रेडी की दुकानों को व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने तथा यहां सफेद पट्टी बनाकर यातायात सुचारू करने के निर्देश नगर आयुक्त को मिले। जीरो जोन की गलियों में सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता देने के आदेश दिए गए।

इसी क्रम में पुल जटवाड़ा के पास नहर किनारे नया घाट बनाने का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि कुंभ मेला–2027 को ध्यान में रखते हुए सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ किए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
निरीक्षण के बाद मेलाधिकारी सोनिका ने कहा कि कुंभ मेला 2027 एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, इसलिए बुनियादी संरचनाओं, यातायात प्रबंधन और सौंदर्यीकरण कार्यों में तेजी लाना अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग समयबद्ध योजना बनाकर कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करें।
कुंभ मेला शुरू होने में अब दो वर्ष से भी कम समय बचा है, ऐसे में प्रशासनिक टीम हर सप्ताह निरीक्षण कर रही है ताकि सभी तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







सीएम साहब के स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहा नगर निगम, पंतद्वीप पार्किंग कूड़े के ढेर का वीडियो वायरल